सेविंग अकाउंट - ऑनलाइन बचत खता खोले (Savings Account in Hindi)

सेविंग अकाउंट - ऑनलाइन बचत खता खोले (Savings Account in Hindi)

अपनी बैंकिंग जर्नी शुरू करते वक्त, आमतौर पर सभी सेविंग्स अकाउंट का ऑप्शन ही चुनते हैं । इसकी वजह है पैसा खर्च करने की समझ और इनकम से  सेविंग करने की आदत को बढ़ावा देना। आप एचडीएफसी बैंक के साथ एक सेविंग्स अकाउंट खोलने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं और इसके साथ मिलने वाली तमाम सुविधाओं और खास डील्स का फायदा उठा सकते हैं। ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खोलने का तरीका आसान है, जिसे कुछ ही स्टेप्स में ऑनलाइन पूरा किया जा सकता है।


अब, बैंकिंग के साथ लगभग हर क्षेत्र में डिजिटलाइजेशन के साथ, अकाउंट होल्डर एचडीएफसी बैंक की शाखाओं और एटीएम के व्यापक नेटवर्क के अलावा नेटबैंकिंग या हमारे मोबाइल ऐप के माध्यम से 24x7 अपने सेविंग्स खाते को एक्सेस कर सकते है। आपको डेबिट कार्ड पर विशेष डील्स और ऑफर्स का अधिकतम लाभ उठाने का मौका मिलता है, जिसमें अन्य बेनेफिट्स के साथ-साथ लाइफस्टाइल और हैल्थ बेनेफिट भी शामिल हैं। कुछ तरह के एचडीएफसी बैंक सेविंग्स खाते एटीएम से अनलिमिटेड कैश विड्रॉल और जीरो बैलेंस मेंटेनेंस जैसी सुविधाएं भी प्रदान करते हैं, जो एक सेविंग्स खाते की उपयोगिता को और बढ़ा देते हैं।


तो इंतजार किस बात का है? अब समय आ गया है कि आप एचडीएफसी बैंक के साथ सेविंग्स अकाउंट खोलने के लिए आवेदन करें और बचत करना शुरू करें।


*रेगुलर सेविंग्स , महिला, सेविंग्समैक्स, वरिष्ठ नागरिक और डिजीसेव यूथ अकाउंट डिजिटल रूप से खोला जा सकता है।

अब आप तुरंत अपनी पसंद का सेविंग्स अकाउंट खोल सकते हैं!

  • खातेमहिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, युवा और प्रीमियम ग्राहकों के लिए विशेष खाते
  • केवाईसीवीडियो केवाईसी के साथ तुरंत, डिजिटल और पेपरलेस अकाउंट खोलने की प्रक्रिया का लाभ उठाएं
  • अपने डेबिट/एटीएम कार्ड, स्मार्टबाय और पेज़ैप के साथ मासिक बचत करें

स्पेशल गोल्ड और स्पेशल प्लेटिनम

  • प्रीमियम लाइफस्टाइल का लाभ उठाएं
  • बेहतर स्वास्थ्य देखभाल और बीमा कवर प्राप्त करें
  • लॉकर्स, डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट पर बेहतर सुविधाओं का लाभ उठाएं
  • बढ़ी हुई लेन-देन की सीमा

डिजीसेव यूथ अकाउंट

  • आपकी सभी जरूरतों के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म
  • पहले एक साल का निःशुल्क मिलेनिया डेबिट कार्ड
  • सभी श्रेणियों पर साल भर के ऑफर

रेगुलर सेविंग्स अकाउंट

  • चेकएक व्यक्तिगत चेकबुक फ्री प्राप्त करें
  • मिलेनिया डेबिट कार्ड या रुपे प्रीमियम डेबिट कार्ड चुनें। एक अंतरराष्ट्रीय डेबिट कार्ड जो आपकी जरूरतों के अनुसार हो
  • बिलपे सर्विस के साथ अपने बिलों का सुरक्षित और आसानी से भुगतान करें

सेविंग्समैक्स अकाउंट

  • ऑटोमैटिक स्वीप-इन सुविधा के साथ अकाउंट में रखे धन पर अधिक इंटरेस्ट कमाएं
  • आजीवन प्लेटिनम डेबिट कार्ड
  • ₹1 लाख के एक्सीडेंटल होस्पिटलाइज़ेशन भर्ती कवर के साथ सुरक्षित रहें
  • एटीएम से असीमित संख्या में कैश निकासी करें

महिला सेविंग्स अकाउंट

  • अपने सभी खर्चों के लिए ईजीशॉप महिला डेबिट कार्ड प्राप्त करें
  • खर्च किए गए प्रत्येक ₹200 पर ₹1 कैशबैक पाएं
  • दोपहिया लोन पर 2% कम ब्याज दर का लाभ उठाएं

वरिष्ठ नागरिक अकाउंट

  • प्रति वर्ष ₹ 50,000 का होस्पिटलाइज़ेशन रीम्बर्समेन्ट कवर प्राप्त करें
  • 15 दिनों तक होस्पिटलाइज़ेशन के लिए प्रतिदिन ₹500 के दैनिक कैश अलाउंस का दावा करें
  • फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर बेहतर दरों का लाभ उठाएं

  • कैश मैनेजमेंट सर्विसेज के माध्यम से डोनेशन और फीस मैनेज करें
  • आसान कलेक्शन के लिए खाते को एचडीएफसी बैंक पेमेंट गेटवे से लिंक करें
  • ऑनलाइन जाकर कर्मचारियों, विक्रेताओं आदि को सरलता से भुगतान करें

सरकारी योजना लाभार्थी सेविंग्स अकाउंट

  • अपनी बैंकिंग जरूरतों के अनुसार प्रीमियम डेबिट कार्ड चुनें
  • रु10 लाख/माह की उच्च कैश लेनदेन सीमा का लाभ उठाएं
  • निःशुल्क बिलपे सुविधा के साथ आसान भुगतान विकल्प प्राप्त करें

बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट (बीएसबीडीए) स्मॉल अकाउंट)

  • जीरो जमा, जीरो बैलेंस खाते का लाभ उठाएं
  • अपने खाते पर एक फ्री रुपे कार्ड का लाभ उठाएं
  • प्रति माह 4 बार एटीएम से फ्री निकासी करें

सेविंग्स फार्मर्स अकाउंट

  • अपने खाते तक पहुंचने के लिए फ्री - एटीएम कार्ड प्राप्त करें
  • एचडीएफसी बैंक के एटीएम में 5 बार फ्री लेनदेन का लाभ उठाएं
  • फ्री बिलपे सुविधा के साथ आसान भुगतान विकल्प प्राप्त करें

बेसिक सेविंग्स बैंक जमा अकाउंट

  • जीरो बैलेंस बचत खाते का लाभ उठाएं
  • अपने खाते तक पहुंचने के लिए एक फ्री रुपे कार्ड का लाभ उठाएं
  • शाखा से हर माह 4 फ्री कैश निकासी करें

FAQs

1. सेविंग्स अकाउंट क्या होता है?

एक सेविंग्स अकाउंट एक जमा अकाउंट है जिसे अपनी कमाई का एक निश्चित हिस्सा बचाने हेतु बहुत से लोग चुनते हैं। यह एक तरह का बैंक अकाउंट है जिसमें आप अपना धन जमा कर सकते हैं, उस पर ब्याज कमा सकते हैं और किसी भी समय पैसे निकाल सकते हैं। यह लिक्विड फंड की सुविधा प्रदान करता है।


2. कोई व्यक्ति ऑनलाइन सेविंग्स अकाउंट कैसे खोल सकता है?

ऑनलाइन सेविंग्स अकाउंट खोलने की प्रक्रिया काफी सरल और आसान है। अपना ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए घर बैठे बैठे यहां क्लिक करें। एचडीएफसी बैंक में, आप वीडियो केवाईसी (नो योर कस्टमर) सुविधा का ऑप्शन चुन सकते हैं ताकि बैंक शाखा में व्यक्तिगत रूप से जाने से बचा जा सके।


3. सेविंग्स खाते के विभिन्न प्रकार क्या हैं?

एचडीएफसी बैंक में विभिन्न प्रकार के बचत खाते हैं- इनमें से कुछ सेविंग्समैक्स अकाउंट, रेगुलर सेविंग्स अकाउंट, डिजीसेव यूथ अकाउंट, महिला सेविंग्स अकाउंट और वरिष्ठ नागरिक सेविंग्स अकाउंट आदि हैं।विभिन्न प्रकार के सेविंग्स बैंक खाते हमारे अलग-अलग ग्राहक समूहों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं।

4. सेविंग्स खाते में न्यूनतम बैलेंस की क्या आवश्यकता है?

न्यूनतम बैलेंस या एवरेज मंथली बैलेंस (एएमबी) की जरूरत ग्राहक के चुने गए बचत खाते के प्रकार के साथ-साथ अकाउंटधारक की लोकेशन के हिसाब से तय होती है। उदाहरण के लिए, एचडीएफसी बैंक रेगुलर सेविंग्स अकाउंट खोलने के लिए मेट्रो/शहरी शाखाओं में न्यूनतम प्रारंभिक राशि 7500 रुपये, अर्ध-शहरी शाखाओं के लिए 5,000 रुपये और ग्रामीण शाखाओं के लिए 2,500 रुपये आवश्यक है।


5. सेविंग्स खाते पर ब्याज दर क्या है?

आमतौर पर, भारत में बैंक बचत खातों पर 3.5% से 7% के बीच ब्याज दरों की पेशकश करते हैं। एचडीएफसी बैंक बचत खाते पर ब्याज दरों की जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दी गई तालिका पर एक नज़र डालें।


सेविंग्स बैंक बैलेंस

  • रु 50 लाख और उससे अधिक
  • रु 50 लाख से कम


संशोधित दर 11 जून, 2020 से प्रभावी

  • 3.50%
  • 3.00%


नोट :


सेविंग्स खाते के ब्याज की गणना आपके खाते में दैनिक बैलेंस के आधार पर की जाएगी।

सेविंग्स खाते के ब्याज का भुगतान हर तीन महीने बाद किया जाएगा

 

6. कोई व्यक्ति सेविंग्स खाते से पैसे कैसे ट्रांसफर कर सकता है?

अपने सेविंग बैंक अकाउंट से पैसे ट्रांसफर करने के दो तरीके हैं। सबसे पहले, आप अपने सेविंग्स खाते से दूसरे व्यक्ति के खाते में तुरंत पैसे ट्रांसफर करने के लिए बैंकिंग मोबाइल ऐप का उपयोग कर सकते हैं। या फिर डिजिटल मोड के माध्यम से तुरंत और आसानी से पैसे ट्रांसफर करने के लिए नेटबैंकिंग सुविधा का उपयोग भी कर सकते हैं। आप व्यक्तिगत रूप से किसी बैंक शाखा में जाकर भी अपने बैंक खाते से पैसे ट्रांसफर कर सकते है।

 

7. कोई व्यक्ति सबसे अच्छा सेविंग्स बैंक अकाउंट कैसे चुन सकता है?

एक ऐसा सेविंग्स अकाउंट जो आपकी व्यक्तिगत जरूरतों अनुरूप हो, वह चुनना बहुत जरूरी है। एचडीएफसी बैंक में, आप हमारे ग्राहकों के लिए उपलब्ध विभिन्न सेविंग्स बैंक खातों की तुलना कर सकते हैं और अपनी जरूरतों के हिसाब से सबसे अच्छा विकल्प चुन सकते हैं। इसके लिए खाते पर ब्याज दरें, न्यूनतम मासिक बैलेंस की जरूरतें और कैश निकासी से संबंधित विभिन्न मुख्य बातों पर ध्यान देना चाहिए।

 

8. ऑनलाइन सेविंग्स अकाउंट खोलने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है?

एचडीएफसी बैंक सेविंग्स खाते के लिए आवेदन करते समय नीचे सूचीबद्ध दस्तावेजों की जरुरत होती है :

  • पहचान प्रमाण (ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि)
  • पता प्रमाण (ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि)
  • पैन कार्ड
  • फॉर्म 16, जो आवेदक के एम्प्लॉयर द्वारा जारी किया गया एक प्रमाण पत्र है, जिसमें यह बताया गया होता है कि आपके वेतन से टीडीएस काट लिया गया है। अगर आवेदक के पास पैन कार्ड नहीं है तो यहां इसकी जरूरत होती है।
  • दो हालिया पासपोर्ट फोटो

 

यहां स्वीकार्य पहचान/पता प्रमाण दस्तावेजों की सूची दी गई है।

  • मान्य पासपोर्ट
  • भारत के चुनाव आयोग द्वारा जारी मतदाता पहचान पत्र
  • वैध स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस
  • आधार
  • नरेगा द्वारा जारी जॉब कार्ड जो राज्य सरकार के एक अधिकारी द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित हो 
  • राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर द्वारा जारी पत्र जिसमें नाम और पते का विवरण हो


आधार, पैन कार्ड और एक्टिव मोबाइल नंबर के माध्यम से आसानी से ऑनलाइन अकाउंट खोला जा सकता है।

FAQs

false

false