फास्टैग खाते में लॉगिन करना सीखें

फास्टैग जल्द ही अनिवार्य होने जा रहा है, और हमें यकीन है कि आपको अपना फास्टैग पहले से ही मिल गया है। 1 जनवरी, 2021 से सभी वाहनों पर फास्टैग का होना जरूरी है।

ड्राइविंग के दौरान किसी भी असुविधा या रुकावट से बचने के लिए अपने एच.डी.एफ.सी बैंक फास्टैग में हर समय पर्याप्त राशि रखें।

आप सोच रहे होंगे कि फास्टैग को रीचार्ज कैसे करें? इस आर्टिकल में आपको अपना जवाब मिलेगा।

ऐसा करने के कई तरीके हैं, और आप अपनी पसंद का कोई भी फास्टैग रीचार्ज प्रोसेस को चुन सकते हैं।

फास्टैग को रीचार्ज करने के पाँच तरीके नीचे दिए गए हैं:


एच.डी.एफ.सी बैंक नेटबैंकिंग के द्वारा

एच.डी.एफ.सी बैंक नेटबैंकिंग के द्वारा एच.डी.एफ.सी बैंक फास्टैग रीचार्ज के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 1: अपने एच.डी.एफ.सी बैंक नेटबैंकिंग अकाउंट में लॉग इन करें। "बिल पेमेंट और रीचार्ज" के अंतर्गत कंटिन्यू टैब चुनें।

स्टेप 2: "पेमेंट" के अंतर्गत फास्टैग आइकन चुनें।

स्टेप 3: एच.डी.एफ.सी बैंक फास्टैग ऑप्शन चुनें। इसके बाद, अपना व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर या अपना वॉलेट आई.डी दर्ज करें और पेमेंट टैब पर क्लिक करें।

स्टेप 4: आपको अपने करंट वॉलेट बैलेंस, मैक्सिमम रीचार्ज अमाउंट के साथ नाम एवं व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर जैसे कस्टमर डिटेल प्रदर्शित करने वाली स्क्रीन दिखाई देगी।

स्टेप 5: पे अमाउंट के अंतर्गत, रीचार्ज अमाउंट डालें। अधिकतम रीचार्ज राशि की एक लिमिट है। पेमेंट ऑप्शन चुनें और अपने एच.डी.एफ.सी अकाउंट से इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से अपने एच.डी.एफ.सी बैंक फास्टैग के ट्रांजेक्शन को पूरा करें।


एच.डी.एफ.सी बैंक मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से

एच.डी.एफ.सी बैंक मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से एच.डी.एफ.सी बैंक फास्टैग रिचार्ज प्रोसेस बेहद आसान है।

स्टेप 1: अपने एच.डी.एफ.सी बैंक मोबाइल बैंकिंग ऐप से लॉग इन करें। "पेमेंट" ऑप्शन चुनें।

स्टेप 2: अपनी गाड़ी का डिटेल दर्ज करने के लिए "ऐड बिलर" टैब पर क्लिक करें।

स्टेप 3: फास्टैग आइकन चुनें

स्टेप 4: ड्रॉपडाउन लिस्ट से एच.डी.एफ.सी बैंक फास्टैग चुनें। इसके बाद, अपना व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर,

फ्यूचर रेफ़्रेन्स के लिए अपना वॉलेट आई.डी एंटर करें, बिलर का नाम अपडेट करें। कंटिन्यू टैब चुनें।

स्टेप 5: एंटर किए गए सभी डिटेल्स को ध्यान से देखें। नियम एवं शर्तों को देखें। कन्फर्म टैब

चुनें। इस कन्फर्मेशन से, बिलर का डिटेल आपके बिलर लिस्ट में अपने आप जुड़ जायेगा।

स्टेप 6: इसके बाद, अपने फास्टैग वॉलेट को रीचार्ज करने के लिए, ऐड किये गए बिलर का नाम चुनें।

स्टेप 7: पहले से भरे गए व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर और वॉलेट आई.डी डिटेल्स की जाँच करें। मनचाहा रीचार्ज अमाउंट एंटर करें। ड्रॉपडाउन लिस्ट से पे ऑप्शन चुनकर पेमेंट करें और ऐसे इंटरनेट बैंकिंग द्वारा फास्टैग रीचार्ज प्रोसेस पूरा करें।


एच.डी.एफ.सी बैंक पेज़ैप के माध्यम से

अपने एच.डी.एफ.सी बैंक फास्टैग वॉलेट को फिर से लोड करने का सबसे सिंपल प्लेटफार्म पेज़ैप है। इस फास्टैग रीचार्ज ऑप्शन का उपयोग करने के लिए, इन आसान निर्देशों को फॉलो करें:

स्टेप 1: अपने पेज़ैप ऐप्लिकेशन पर लॉग इन करें। "रीचार्ज/बिल पेमेंट" टैब चुनें।

स्टेप 2: यूटिलिटी/बिल पेमेंट के अंतर्गत, फास्टैग आइकन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: "एच.डी.एफ.सी बैंक फास्टैग" ऑप्शन चुनें, फिर अपना व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर या अपनी वॉलेट आई.डी एंटर करें। कन्फर्म टैब पर क्लिक करें।

स्टेप 4: नाम और व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर जैसे कस्टमर डिटेल के साथ करंट वॉलेट बैलेंस, मैक्सिमम रीचार्ज अमाउंट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी। रीचार्ज अमाउंट एंटर करें। सुनिश्चित करें कि आप अधिकतम रीचार्ज अमाउंट के लिमिट को बनाए रखें। एक बार जब आप डिटेल्स कन्फर्म कर लेते हैं, तो पे ऑप्शन चुनें और ट्रांजेक्शन पूरा करें।


अन्य यू.पी.आई ऐप्लिकेशन के माध्यम से

आप अपने एच.डी.एफ.सी बैंक फास्टैग को गूगल पे, अमेज़न पे, फ़ोन पे, पेटीएम जैसे यू.पी.आई ऐप या किसी अन्य यू.पी.आई ऐप्लिकेशन के द्वारा रीचार्ज कर सकते हैं। टॉप-अप को पूरा करने के लिए, नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:

स्टेप 1: कोई भी यू.पी.आई ऐप्लिकेशन खोलें।

स्टेप 2: यू.पी.आई आई.डी द्वारा पेमेंट ऑप्शन को चुनें और वी.पी.ए - वर्चुअल पेमेंट एड्रेस एंटर करें।

स्टेप 3: अपने एच.डी.एफ.सी बैंक फास्टैग रीचार्ज के लिए प्री-डिफाइंड वी.पी.ए (उदाहरण: netc.MH12AB1234@hdfcbank) एंटर करें।

स्टेप 4: फास्टैग यू.पी.आई रीचार्ज करने के लिए इंस्ट्रक्शन फॉलो कर प्रोसेस को पूरा करें।


फास्टैग वेबसाइट के माध्यम से

आप हमारे वेबसाइट से भी अपने एच.डी.एफ.सी बैंक फास्टैग को रीचार्ज कर सकते हैं। अपना रीचार्ज पूरा करने के लिए, ये पाँच स्टेप्स फॉलो करें।

स्टेप 1: लिंक पर क्लिक करें

स्टेप 2: इसके बाद, रीचार्ज आइकन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: आई.डी नंबर पर क्लिक करके रिकॉर्ड को चुनें, जिसे डिज़ायर्ड् लाइन के नाम से भी जाना जाता है।

स्टेप 4: पसंदीदा रीचार्ज अमाउंट एंटर करें।

स्टेप 5: रीचार्ज पूरा करने के लिए यस पर क्लिक करें।

इन स्टेप्स के साथ, फास्टैग रीचार्ज प्रोसेस कुछ मिनटों में हीं पूरी हो जाती है।

फास्टैग को रीचार्ज करने के इन पांच आसान तरीकों के साथ, अब आप कुछ मिनटों में अपने वॉलेट को फिर से लोड कर सकते हैं।

इन सभी आसान रीचार्ज ऑप्शंस के साथ, अब आप एक बार में पूरे भारत के टोल से गुजर सकते हैं। आज ही अपना फास्टैग रीचार्ज करें

क्या आप फास्टैग को डिटेल में समझना चाहते हैं? अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें।

*ऊपर दी गयी कोई जानकारी या फीस में बिना किसी जानकारी के परिवर्तन संभव हैं। ताजा जानकारियों के लिए कृपया एच.डी.एफ.सी बैंक टीम के साथ जुड़ें।


सहायता चाहिए?