1. गोल्ड लोन क्या है?
सोने या गहनों पर आपके द्वारा लिए गए लोन को गोल्ड लोन के रूप में जाना जाता है। जब आप एक विशेष राशि के बदले में अपना सोना बैंक को सौंपते हैं तो उसे गोल्ड लोन कहा जाता है। फ्लेक्सिबल अवधि के साथ प्रतिस्पर्धी गोल्ड लोन ब्याज दरों व न्यूनतम दस्तावेजों पर अपने सोने के बदले राशि प्राप्त करने की यह एक त्वरित और आसान प्रक्रिया है।
2. गोल्ड लोन पाने के लिए कौन योग्य है?
भारत में निवास करने वाला 21 से 60 वर्ष की आयु के बीच का एक व्यवसायी, व्यापारी, किसान, एक सैलरीड या सेल्फ-एम्प्लॉयड व्यक्ति एचडीएफसी बैंक से गोल्ड लोन के लिए आवेदन करने का पात्र है। आप हमारे गोल्ड लोन एलिजिबिलिटी कैलकुलेटर के माध्यम से अपनी योग्यता की जांच कर सकते हैं।
3. गोल्ड लोन आवेदन करने के लिए किन डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है?
The list of documents required if you wish to apply for a Loan against Gold with HDFC Bank are: अगर आप एचडीएफसी बैंक में गोल्ड लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आवश्यक दस्तावेजों की सूची इस प्रकार है:
एक पासपोर्ट साइज फोटो
पैन (परमानेंट अकाउंट नंबर) कार्ड (उपर्युक्त किसी भी दस्तावेज के साथ) या फॉर्म 60
पासपोर्ट (जो एक्सपायर्ड न हुआ हो)
ड्राइविंग लाइसेंस (जो एक्सपायर्ड न हुआ हो)
मतदाता पहचान पत्र
यूआईडीएआई द्वारा जारी आधार कार्ड
एग्री अलाइड ऑक्यूपेशन डाक्यूमेंटेशन (कृषि ग्राहकों के बुलेट रीपेमेंट के मामले में)
4. आपको गोल्ड लोन के लिए कब आवेदन करना चाहिए?
जब भी आपको किसी उद्देश्य के लिए धनराशि की आवश्यकता हो तब आप गोल्ड लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। चूंकि आपकी निकटतम एचडीएफसी बैंक शाखा के काउंटर पर राशि प्राप्त करने का टर्न अराउंड समय केवल 45 मिनट है, आप किसी आपातकालीन स्थिति में भी गोल्ड लोन के लिए आवेदन कर इसका लाभ उठा सकते हैं।
5. अगर गोल्ड लोन का रीपेमेंट नहीं किया जाता है तो क्या होगा?
गोल्ड लोन न चुकाने की स्थिति में, बैंक ईमेल और टेक्स्ट के माध्यम से ईएमआई पेमेंट के बारे में उधारकर्ता को सूचित करने के लिए रिमाइंडर भेजना शुरू करता है। एक निर्धारित समय के बाद गोल्ड लोन राशि पर कुछ पीनल चार्जेज या ब्याज दर लगाई जाती हैं। आखिरकार, यदि बैंक द्वारा निर्धारित समय में बार बार रिमाइंडर के बाद भी गोल्ड लोन राशि का भुगतान नहीं किया जाता है, तो बैंक सोने के आभूषणों को बेच या नीलाम कर लोन राशि चुकाएगा।
6. मैं गोल्ड लोन कैसे चुकाऊं?
ब्याज दर और अवधि के आधार पर कैलकुलेट की गई आसान मासिक किस्तों के माध्यम से गोल्ड पर लोन चुकाया जा सकता है। टर्म लोन, ओडी और बुलेट रीपेमेंट जैसे विकल्प उपलब्ध हैं। आप हर महीने लोन पर सिर्फ ब्याज या नियमित ईएमआई द्वारा रीपेमेंट कर सकते है। आपका मासिक आउटफ्लो ₹ 1,000 प्रति लाख जितना कम हो सकता है (12% प्रतिवर्ष की सांकेतिक दर के आधार पर)। आप बुलेट रीपेमेंट सुविधा का लाभ उठाकर 1 वर्ष के बाद ब्याज और मूलधन चुका सकते है।
7. क्या मैं अपने गोल्ड लोन को फोरक्लोज़ या प्रीपे कर सकता हूँ?
हां, आप अपने गोल्ड लोन को फोरक्लोज़ या प्रीपे कर सकते हैं। हालांकि, कुछ शुल्क लागू होंगे। फोरक्लोजर के लिए, 2% + जीएसटी चार्जेज लागू होंगे यदि गोल्ड पर लोन आवेदन के 6 महीने के अंदर बंद कर दिया जाता है। 6 महीने के बाद बंद होने पर फोरक्लोजर चार्ज शून्य है।
कम देखें